नई दिल्ली । रीयल्टी कंपनी गुलशन होम्ज ने उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक आवासीय परियोजना के लिये एएसके समूह से 150 करोड़ रुपये की पूंजी जुटायी है। कंपनी ने शनिवार को इसकी जानकारी दी।कंपनी ने एक बयान में कहा कि एएसके प्रॉपर्टी इंवेस्टमेंट एडवाइजर्स ने इक्विटी के रूप में प्रस्तावित आवासीय परियोजना में 150 करोड़ रुपये का निवेश किया है। हालांकि, गुलशन होम्ज ने यह नहीं बताया कि उसने इस निवेश के एवज में कितनी हिस्सेदारी को बेचा है। कंपनी के निदेशक दीपक कपूर ने कहा, ‘‘हमने एएसके प्रॉपर्टी इंवेस्टमेंट एडवाइजर्स के साथ अगली आवासीय परियोजना के लिये भागीदारी की है।’’ उन्होंने कहा कि यह परियोजना नोएडा एक्सप्रेसवे के बगल में तैयार होगी और इसमें 204 अपार्टमेंट होंगे।