श्रीनगर, 31 जुलाई। जम्मू -कश्मीर में सुरक्षाबलों ने बांदीपुरा के गुरेज सेक्टर में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) की ओर से बुधवार को घुसपैठ का प्रयास कर रहे तीन आतंकवादियों को ढेर कर दिया। सूत्रों ने बताया कि गुरेज सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पार से आज सुबह पाकिस्तानी सेना ने बिना किसी उकसावे के भारतीय सीमा पर गोलबारी की ताकि अंधेरे का फायदा उठाते हुए बाकटुर इलाके से आतंकवादी घुसपैठ कर सकें। सेना के सतर्क जवानों ने घुसपैठियों को आत्मसमपर्ण करने को कहा लेकिन इसके बदले उन्होंने स्वचालित हथियारों से अंधाधुंध गोलीबारी की। सेना की जवाबी कार्रवाई के बाद मुठभेड़ शुरू हो गयी। इस दौरान तीन आतंकवादी मारे गये। मौके पर पास के सेना के शिविर से अतिरिक्त सुरक्षा बलों को भेजा गया और घने जंगल में तलाश अभियान शुरू किया गया। सूत्रों ने बताया कि हिमपात के कारण घुसपैठ के रास्ते बंद होने से पहले बड़ी संख्या में आतंकवादी पीओके की ओर से भारतीय सीमा में घुसने की फिराक में हैं। सेना घुसपैठ को लेकर पूरी तरह सतर्क है।