नई दिल्ली, 31 जुलाई । गुजरात कैडर के आईएएस अधिकारी रवि कुमार अरोड़ा को विदेश मंत्री एस जयशंकर का निजी सचिव नियुक्त किया गया है। बुधवार को जारी एक सरकारी आदेश में यह जानकारी दी गई है। अरोड़ा गुजरात कैडर के 2006 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। पूर्व विदेश सचिव जयशंकर मई में विदेश मंत्री बने थे। कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है, ‘‘सक्षम प्राधिकरण ने पांच साल की अवधि के लिए उपसचिव स्तर पर विदेश मंत्रालय में रवि कुमार अरोड़ा की विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर के निजी सचिव के तौर पर नियुक्ति के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।’’