स्पेस प्रहरी संवाददाता

कांधला। क्षेत्र के गांव दुर्गनपुर  निवासी गर्भवती महिला ने प्रसव पीड़ा होने के दौरान 108 एंबुलेंस में ही नवजात को जन्म दे दिया।एंबुलेंस में नवजात को जन्म देने के बाद जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।

क्षेत्र के गांव दुर्गनपुर निवासी विकास की पत्नी पूजा नौ माह की गर्भवती थी। गुरुवार की देर शाम को महिला को प्रसव पीड़ा होने के बाद महिला के परिजनों ने 108 एंबुलेंस को फोन कर मामले की सूचना दी थी।सूचना पर 108 एंबुलेंस गांव में पहुंची और गर्भवती महिला को एंबुलेंस में सवार कर कस्बे के राजकीय अस्पताल आ रही थी।जैसे ही एंबुलेंस क्षेत्र के कस्बा एलम के पास पहुंची तो महिला को तेज प्रसव पीड़ा हो गई।एंबुलेंस के ईएमटी पुष्पेंद्र सिंह ने पायलट कमल कुमार को एंबुलेंस को सड़क किनारे खड़ा करने के लिए कहा, जैसे ही पायलट ने एंबुलेंस को सड़क किनारे खड़ा किया तो इसी बीच गर्भवती महिला ने एंबुलेंस में ही नवजात को जन्म दे दिया।ईएमटी पुष्पेंद्र कुमार और पायलट कमल कुमार ने जच्चा और बच्चा को कस्बे के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।वही परिजनों में भी खुशी की लहर है।राजकीय अस्पताल के चिकित्सक अधिकारी डॉक्टर रामबीर सिंह ने बताया कि जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं, गर्भवती महिला ने नवजात को एंबुलेंस में जन्म दिया है,महिला का उपचार किया जा रहा है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *