मुंबई । अनुराग कश्यप के डायरेक्शन में बनी ‘मनमर्जियां’ और उनके प्रॉडक्शन में बन रही फिल्म ‘सांड की आंख’ में लीड रोल निभाने के बाद तापसी पन्नू उनके डायरेक्शन में बन रही एक और फिल्म में काम कर रही हैं जो एक सुपरनैचरल थ्रिलर फिल्म होगी। तापसी का कहना है कि इस फिल्म में कुछ ऐसा देखने को मिलेगा जो इंडियन सिनेमा में कभी देखा नहीं गया है।
इस फिल्म में तापसी पन्नू कई अलग-अलग लुक्स में दिखेंगी लेकिन इसके लिए वह किसी तरह के बाहरी मेकअप का इस्तेमाल नहीं करेंगी जैसा कि उन्होंने ‘सांड की आंख’ में प्रकाशी तोमर के किरदार के लिए किया है। उन्होंने कहा, ‘इस फिल्म में आप मुझे आसानी से पहचान सकेंगे। लेकिन वह तापसी उससे अलग होगी जिसे आप जानते हैं।’अनुराग ने फिल्म ‘मनमर्जियां’ में तापसी के बाल लाल रंग से रंगवा दिए थे, तो इस बार वह क्या करने जा रहे हैं? इसके जवाब में तापसी ने कहा, ‘मैंने मन बना लिया है कि अनुराग निश्चित तौर पर मुझसे कुछ अलग चाहेंगे। गंजा होने के अलावा, मैं कुछ भी करने को तैयार हूं।’ बताया जा रहा है कि इस फिल्म की शूटिंग भारत से बाहर होगी क्योंकि इसके लिए अलग तरह के घर और माहौल की जरूरत होगी।