श्योपुर, 01 अगस्त। फिल्म अभिनेता रजा मुराद ने कहा है कि फिल्मी दुनिया में खलनायक के तौर पर अभिनय के कारण लोगों की नजर में उनकी छवि चरित्रहीन व्यक्ति के रूप में बन गई, जबकि वे असल जिंदगी में इसके उलट शांतिप्रिय व चरित्रवान हैं। मुराद ने कल शाम यहां संवाददाताओं से चर्चा के दौरान ये बात कही। वे बड़ौदा कस्बे में एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे।
एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा मुस्लिम महिलाओं के हित में तीन तलाक संबंधित विधेयक लाना अच्छी बात है, लेकिन केंद्र सरकार दोहरा चरित्र रख रही है। सरकार महिलाओं के लिए विधेयक ला रही है, लेकिन मॉब लिंचिंग के चलते पुरूषों को हो रहे जान के खतरे पर सख्त कानून के मामले में कदम नहीं उठा रही। उन्होंने कहा कि रील लाइफ और रियल लाइफ के रजा मुराद में जमीन-आसमान का फर्क है। उन्होंने कहा कि वे बुरे नहीं हैं। उन्हें बड़े पर्दे की खलनायिकी ने लोगों की नजर में बुरा बना दिया है। उन्होंने राजनीति में आने के सवाल पर इंकार करते हुए कहा कि देश में लोकतंत्र है और हर किसी को चुनाव लड़ने का अधिकार है।