जम्मू, 31 जुलाई । जम्मू-कश्मीर में खराब मौसम के कारण प्रशासन ने बुधवार को जम्मू से अमरनाथ यात्रा को स्थगित कर दिया। एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि खराब मौसम के कारण दक्षिण हिमालय में स्थित पवित्र गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए जम्मू से यात्रियों को कोई नया जत्था रवाना नहीं हुआ। अधिकारी के अनुसार “मौसम विभाग के बारिश होने के पूर्वानुमान के कारण एहतियातन यात्रा को स्थगित किया गया है। भारी बारिश के कारण जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भूस्खलन से यात्रा मार्ग प्रभावित हो सकती है। ” सूत्रों के अनुसार उधमपुर जिले में बल्ली नाले के पास मोर दर्रे पर लगातार बारिश से भूस्खलन के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया। इसके अलावा रामवन जिले में भी भूस्खलन हुआ है जिसकी वजह से राजमार्ग को बंद कर दिया गया है।