जहांगीराबाद। अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर भाजपा मंडल अध्यक्ष रामपाल लोधी ने अपने आवास पर पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया जिसमें मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक संजय शर्मा ने कहा कि पत्रकार देश का चौथा स्तम्म है और हर छोटी से छोटी व बड़ी से बडी खबर जनता तक पहुंचाने में अपनी जान जोखम में डाल कर अहम भूमिका निभाते है । विधायक ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर भाजपा मंडल के अध्यक्ष रामपाल लोधी दुआरा पत्रकारों के सम्मान में जो सम्मान समारोह का आयोजन किया है वह भी बधाई के पात्र हैं। विधायक संजय शर्मा ने पत्रकारों का माला पहनाकर व प्रतीक चिन्ह व सम्मान पत्र देकर सम्मानित करते हुए कहा कि में अपने क्षेत्र में पत्रकारों की जो भी जन हित की समस्या आएगी उनको को गंभीरता से लेकर उनका समाधान कराऊंगा और पत्रकारों का शोषण किसी कीमत पर सहन नहीं किया जायेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगरपालिका अध्यक्ष डॉ सुरजभान माहुर ने व संचालन महामंत्री मुकेश पंवार ने किया। इस मौके पर पूर्व चेयरमैन पति कृष्णकांत वाषर्णय , सभसाद मनोज शास्त्री,कैलाशचंद सैनी, आशु गुप्ता समेत आदि मौजूद थे। सम्मानित पत्रकारों में हेमंत कौशिक,सुल्तान अंसारी, नागेंद्र रावल,राकेश वाषर्णय,नितिन कौशिक,नाजिम बेग,सोनू कौशिक,भरत गोयल,मनोज ओझा,अमित गोयल सुनील राघव,वसीम सैफी, शरद कौशिक,क़ादिर अब्बासी, राजेश बंसल समेत आदि पत्रकारो को सम्मानित किया गया।