मेलबर्न । क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने 14 सदस्यीय आस्ट्रेलियाई नेशनल परफोरमेंस दल की घोषणा की जो चेन्नई में दिग्गज पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा की देखरेख में प्रशिक्षण लेंगे। इस दल के कोच पूर्व टेस्ट सलामी बल्लेबाज क्रिस रोजर्स होंगे जबकि टीम में बिग बैश लीग (बीबीएल) में शानदार प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाज बेन मैकडेरमोट और जोश फिलिप भी शामिल हैं। इन दोनों के अलावा लेग स्पिनर लॉयड पोप, डेनियल फालिन्स और विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिश भी टीम में शामिल हैं। इस सप्ताह शुरू होने वाले दौरे पर टीम चेन्नई स्थित एमआरएफ अकादमी की टीमों से तीन एकदिवसीय और इतने ही टी20 मुकाबले खेलेगी।