नई दिल्ली, 04 अगस्त । कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कौशल विकास को लेकर भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर सिर्फ बातें करने का आरोप लगाया और कहा कि इस बारे में हो-हल्ला बहुत किया गया लेकिन परिणाम निराशाजनक रहे हैं।
पूर्वी उत्तर प्रदेश की पार्टी प्रभारी महासचिव ने रविवार को ट्वीट किया, “ खोदा पहाड़ और निकली चुहिया! ज़ोर-ज़ोर से ढोल पीट कर चलाये गये स्किल इंडिया कार्यक्रम का ये हाल है। उत्तर प्रदेश में ट्रेनिंग 10 लाख लोगों को दे दी लेकिन नौकरी केवल दो लाख लोगों को ही मिली। सरकार की इस पर जुबान खुलेगी?”
श्रीमती गांधी उत्तर प्रदेश के संदर्भ में लगातार सरकार पर हमला कर रही हैं। उन्नाव की घटना को लेकर वह करीब हर दिन भाजपा सरकार पर निशाना साध रही हैं। स्किल इंडिया को लेकर भी उन्होंने उत्तर प्रदेश का हवाला देकर सरकार को घेरने का प्रयास किया है।