डीएम के निर्देश पर खाद्य विभाग की टीम ने छापा मार लिये नमूने

स्पेस प्रहरी ब्यूरो शामली। कलक्ट्रेट स्थित कैंटीन में कोल्ड ड्रिंक में कचरा निकले जाने पर डीएम के निर्देश पर न्यायिक तहसील ने खादय विभाग की टीम के साथ धीमानपुरा स्थित एजेंसी पर छापा मारकर नमूने लिये है। टीम ने नमूने लेकर जांच के लिए भेज दिये है।
बुधवार को कुछ लोग कलक्ट्रेट स्थित कैंटीन में बैठकर कोल्ड ड्रिंक पी रहे थे। इस दौरान कैंटीन संचालक द्वारा खोलकर दी गई कोल्ड ड्रिंक में कचरा निकलने से कोल्ड ड्रिंक पी रहे लोगों ने ऐतराज जताया और हंगामा हो गया। कोल्ड ड्रिंक में निकले कचरे की सूचना खादय विभाग के अधिकारियों को दी। सूचना पर पहुंचे अधिकारियों ने कैंटीन संचालक से कोल्ड ड्रिक एजेंसी के बारे में जानकारी लेकर पल्ला झाडने का प्रयास किया, लेकिन कुछ लोगों द्वारा मामले की जानकारी जिलाधिकारी जसजीत कौर को दी गई। डीएम के निर्देश पर न्यायिक तहसीलदार भोपाल सिंह खादय विभाग की टीम के साथ धीमानपुरा स्थित महाशिवा ट्रेडर्स एजेंसी पर पहुंचे और कलक्ट्रेट में स्थित कैंटीन से जब्त की गई कोल्ड ड्रिंक का एजेंसी पर आकर मिलान कराया और कोल्ड ड्रिंक को एजेंसी से ही सप्लाई किया जाना पाया गया, जिसके बाद टीम ने कोल्ड ड्रिंक के दो-तीन सैंपल लेकर जांच के लिए रख लिए। जिन्हे जांच के लिए लैंब में भेज दिया गया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *