बुलंदशहर: कोरोना वायरस के बुलंदशहर में दस्तक मिलने की सूचना से ही प्रशासन व लोगो में हड़कंप मच गया है। आनन् फानन में पूर्व से लापरवाही बरत खुले में घूम रहे लोग अपने-2 बचाव में जुट गए हैं, सभी ने अपने गंतव्य पर पहुँचने के रास्ते पकड़ लिए है। अभी तक जिस बात का डर था आज रविवार को वही घटना घटित हुई, जिले में कोरोना के पहले मरीज की पुष्टि हो गई है। आपको बता दें कि बुलंदशहर के गांव वीरखेड़ा निवासी अतुल कुमार शर्मा को टेस्ट रिपोर्ट के अनुसार आज दिनांक 29-03-2020 को कोरोना पॉजिटिव घोषित किया गया है प्रशासन ने फ़ौरन कोरोना के इलाज को लेकर CHC खुर्जा L-1 हॉस्पिटल में शिफ्ट करा दिया है साथ ही परिवार के 8 सदस्यों को इंस्टिट्यूशनल क्वारंटाइन खुर्जा में भेजा गया है। प्रशासन ने पुष्टि करते हुए बताया है कि इनके अलावा जनपद में 101 व्यक्ति होम क्वारंटाइन में हैं और अतुल कुमार शर्मा बुलन्दशहर के पहले व्यक्ति हैं जो कोरोना पॉजिटिव हैं। बताया गया है कि अतुल वीरखेड़ा ग्राम में अपने परिवार के साथ रहता था और वहां से नोएडा में स्थित एक सीजफायर फैक्ट्री में कर्मचारी था। जो कुछ दिन पहले ही गांव आया हुआ था। तबीयत खराब होने पर शुक्रवार को इसे जिला अस्पताल के कोरोना वार्ड में भर्ती कराया गया था। स्वास्थ्य विभाग ने इसका ब्लड सैंपल लेकर अलीगढ़ भेजा था। जब रविवार को इसकी रिपोर्ट आई तो इसमें कोरोना होने की पुष्टि की गई है। हालाँकि प्रशासन ने सूझबूझ दिखाते हुए कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अतुल के घर से चारो तरफ 3 किलोमीटर के क्षेत्र को कंटेन्मेंट जोन घोषित कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम को घर घर जाकर लोगों का स्वास्थ्य जांच करने व वायरल फीवर या कोरोना के अन्य लक्षण पाए जाने पर सख्ती से अनुपालन करते हुए उचित तत्काल इलाज दिलाये जाने के निर्देश दिए है।