ग्रेटर नोएडा: कोराना वायरस की चपेट में जेवर एयरपोर्ट भी आ गया है। अब इसकी नींव अप्रैल में नहीं रखी जा सकेगी। शिलान्यास की तैयारी के लिए 15 मार्च को ज्यूरिख कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ प्रस्तावित बैठक रद्द कर दी गई है। केंद्र सरकार से विदेशियों के वीजा पर 15 अप्रैल तक रोक लगने के कारण भी दिक्कत आ गई है।
एयरपोर्ट का शिलान्यास अप्रैल में प्रधानमंत्री से कराने के लिए तैयारी चल रही थी। प्रदेश सरकार ने भी पीएमओ से संपर्क करना शुरू कर दिया था। ज्यूरिख कंपनी के साथ पिछली बैठक में मौखिक तौर पर चर्चा भी हुई थी। ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल ने नोएडा एयरपोर्ट के लिए स्पेशल परपज व्हीकल (एसपीवी) कंपनी का शीघ्र गठन भी कर लिया और गृह मंत्रालय से सिक्योरिटी क्लीयरेंस के लिए आवेदन भी कर दिया है। शिलान्यास की तैयारी के लिए स्विटजरलैंड से ज्यूरिख कंपनी के प्रतिनिधियों की उच्चस्तरीय बैठक 15 मार्च को प्रस्तावित थी। इस बीच कोरोना वायरस ने पांव पसार लिए। केंद्र ने विदेशियों के वीजा पर भी रोक लगा दी है। कंपनी की तरफ से ईमेल आया है कि वे बैठक में शामिल नहीं हो सकेंगे।