स्टॉकहोम । कोपेनहेगन पुलिस थाने में शनिवार सुबह एक विस्फोट हुआ जिसमें भवन को नुकसान पहुंचा, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ। ऐसा ही विस्फोट कुछ दिन पहले राष्ट्रीय कर एजेंसी में हुआ था। तस्वीरों में दिख रहा है कि विस्फोट से शीशे का प्रवेश द्वार टूटकर जमीन पर बिखर गया। पुलिस ने बताया कि विस्फोट का कारण का अभी पता नहीं चला है। विस्फोट तड़के तीन बजकर 18 मिनट पर नोरेब्रो क्षेत्र में हुआ। यह ओस्टरब्रो जिले के पास स्थित है जहां मंगलवार देर रात एक शक्तिशाली विस्फोट हुआ था जिसमें कर एजेंसी मुख्यालय को काफी क्षति पहुंची थी। कोपेनहेगन के उपा पुलिस निरीक्षक रासमुस एगरस्कोव शूज ने संवाद समिति रित्जाऊ से कहा, ‘‘यह कहना अभी जल्दबाजी होगी कि क्या इसका (कर एजेंसी में हुए विस्फोट) से कोई संबंध है लेकिन हम इसकी जांच कर रहे हैं।’’ पुलिस ने ट्विटर पर लिखा कि वे उस व्यक्ति की तलाश कर रहे हैं जिसे पुलिस थाने विस्फोट स्थल से भागते देखा गया है। उक्त व्यक्ति काले कपड़े और सफेद जूते पहने हुए है। पुलिस ने अपील की कि जिस किसी को भी इस बारे में जानकारी हो वह सामने आये।