नई दिल्ली, । केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपद नाईक ने शुक्रवार को कहा कि सरकार आयुर्वेदिक पद्धिति से कैंसर की चिकित्सा में शोध के लिए हरसंभव कदम उठायेगी। पंजाबी बाग स्थित आयुर्वेदिक कैंसर अस्पताल के पदाधिकारियों का एक दल आज श्री नाईक से मिला और उन्हें आयुर्वेद से कैंसर की चिकित्सा के लिए किए जा रहे प्रयासों से अवगत कराया।
संस्था के प्रधान अतुल सिंघल की अगुवाई में श्री नाईक से मिलने गए अस्पताल के प्रतिनिधिमंडल ने आयुर्वेदिक पद्धिति से कैंसर के इलाज पर शोध में सरकार से मदद करने की अपील की। श्री नाईक ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि सरकार आयुर्वेदिक पद्धिति से कैंसर की चिकित्सा पर शोध के लिए हर संभव कदम उठायेगी। प्रतिनिधिमंडल में जाने-माने आयुर्वेदाचार्य और कर्क रोग विशेषग्य वैद्य भरत देव मुरारी, अस्पताल के संस्थापक न्यासी विवेक गर्ग, कनुप्रिया और संजीव शर्मा शामिल थे। श्री सिंघल ने श्री नाईक को अस्पताल का दौरा करने का निमंत्रण भी दिया।