स्पेस प्रहरी ब्यूरो मेरठ। मेरठ के भोला चौकी से चंद कदम की दूर पर स्थित केनरा बैंक की शाखा में मंगलवार देर रात बदमाशों ने दीवार में कुंबल कर स्ट्रांग रूम तोड़ने का प्रयास किया। घटना का पता बुधवार सुबह लगने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया। जानकारी के अनुसार भोला चौकी से करीब 10 कदम की दूरी पर केनरा बैंक की शाखा है। मंगलवार देर रात बदमाश बैंक की पीछे की दीवार में कुंबल कर परिसर में घुस गए। इस दौरान बदमाशों ने बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे को तोड़कर वारदात को अंजाम देना शुरू किया। बदमाशों ने स्ट्रांग रूम तोड़ने का प्रयास भी किया लेकिन सफल नहीं हो सके। बुधवार सुबह खेत पर जा रहे किसानों ने बैंक के पीछे की दीवार में कुंबल देखकर घटना की सूचना जानी पुलिस और बैंक मैनेजर को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बैंक कर्मचारियों की मौजूदगी में मौका मुआयना किया। इस मामले में बैंक मैनेजर महिमा चौधरी की ओर से घटना की तहरीर जानी थाने में दी गई है।