बेंगलुरु । भारतीय रिजर्व बैक द्वारा नीतिगत दरों में कटौती का लाभ ग्राहकों को देने के लिए सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक ने सभी परिपक्वता अवधि के ऋणों पर कोष की सीमान्त लागत आधारित ऋण दर (एमसीएलआर) में 0.10 प्रतिशत की कटौती की है। यह कटौती सात अगस्त से लागू हो गई है। इस संशोधन के बाद केनरा बैंक पिछले छह माह में एमसीएलआर में कुल मिलाकर 0.20 प्रतिशत की कटौती कर चुका है। इस तरह एक साल की एमसीएलआर घटकर 8.50 प्रतिशत पर आ गई है जो पहले 8.70 प्रतिशत थी। बेंगलुरु मुख्यालय वाले बैंक ने कहा कि वह ऋण दरों में और कटौती की घोषणा जल्द करेगा। केनरा बैंक रेपो दर से जुड़ा ऋण उत्पाद भी पेश करेगा। ऐसे में फ्लोटिंग दरों पर ऋण लेने वाले ग्राहकों के पास दो विकल्प होंगे। एमसीएलआर से जुड़ा ऋण या रेपो दर से जुड़ा ऋण। कोई ग्राहक यदि रेपो दर से जुड़ा ऋण लेता है तो रेपो दर में कटौती पर उसे सीधा लाभ मिलेगा।