नई दिल्ली, 27 जुलाई । केंद्रीय मंत्रियों और विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों तथा कांग्रेस और
अन्य राजनीतिक दलों ने पूर्व राष्ट्रपति भारत-रत्न डॉ. ए. पी. जे अब्दुल कलाम की चौथी पुण्यतिथि पर शनिवार को उन्हें याद किया और भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद, महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी, जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने ‘मिसाइलमैन’ को श्रद्धांजलि अर्पित की। डॉ. कलाम को श्रद्धांजलि देने वालों में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी शामिल थे। कांग्रेस एवं भाजपा ने भी पूर्व राष्ट्रपति को याद किया। गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, “हमारे पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ. ए पी जे अब्दुल कलाम को पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि। वह असाधारण वैज्ञानिक तथा प्रेरक व्यक्तित्व थे, जिनकी सीख लाखों लोगों को आज भी प्रेरणा देती हैं।”