मोदीनगर, दिल्ली-मेरठ हाईवे पर गिन्नी देवी मोदी डिग्री कालेज के सामने बेखौफ बदमाशों ने छात्रा से मोबाइल लूट लिया। घटना मंगलवार सुबह करीब ग्यारह बजे की है। छात्रा के शोर मचाने पर भी आरोपित नहीं रुके। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल की। मामले में छात्रा ने अज्ञात आरोपितों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपितों की तलाश में जुट गई है।
मुरादनगर थाना क्षेत्र के गांव भिक्कनपुर की रहने वाली कीर्ति एम काम अंतिम वर्ष की छात्रा हैं। मंगलवार को वे मोदीनगर में कालेज के पास स्थित एक दुकान से किताब खरीदने आई थीं। वहां से लौटकर जब वे बसस्टैंड की तरफ जाने लगी तो गिन्नी देवी मोदी डिग्री कालेज के सामने उन्हें फोन आया। जैसे ही मोबाइल निकालकर वे बात करने लगी तो पीछे से काली पल्सर पर दो बदमाश आए और कीर्ति के हाथ से मोबाइल लूट लिया। विरोध किया तो बदमाश उन्हें धक्का देकर फरार हो गए। थोड़ी देर में वहां भीड़ जमा हो गई। दिनदहाड़े हुई लूट की घटना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पीआरवी मौके पर पहुंची। कीर्ति द्वारा बदमाशों के भागने की दिशा में पुलिस ने काफी दूरी तक चेकिग की। लेकिन, बदमाश उनके हाथ नहीं लगे। कीर्ति के अनुसार, बदमाशों लाल रंग की जैकेट पहने हुए थे। मामले में एसएचओ मोदीनगर अनीता चौहान का कहना है कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले में छानबीन शुरू कर दी है। घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। जल्दी ही आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा।