काठमांडू । नेपाल के बेनीघाट क्षेत्र में शुक्रवार को काठमांडो जा रही एक यात्री बस के त्रिशूली नदी में गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई जबकि 24 अन्य लापता हैं। मीडिया में आई एक खबर में यह जानकारी दी गई। ‘काठमांडो पोस्ट’ ने खबर दी कि सुरक्षाकर्मियों ने 16 यात्रियों को बचाया और करीब 50 लोगों को लेकर जा रही बस को निकाला। बस मलंगवा कस्बे से काठमांडो जा रही थी। धाडिंग जिला पुलिस प्रमुख राज कुमार बैदवार के हवाले से खबर में कहा गया कि दो मृतकों की पहचान हुई है जबकि अधिकारी अन्य यात्रियों की पहचान का प्रयास कर रहे हैं। इसमें कहा गया कि पुलिस का बचाव दल लापता लोगों की खोज में लगा है।