नई दिल्ली, माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी ने कर्नाटक में कांग्रेस जद एस सरकार गिरने के मामले में भाजपा पर विधायकों की ‘‘खरीद फरोख्त और सत्ता के दुरुपयोग’’ का आरोप लगाया है। कर्नाटक की एच डी कुमारस्वामी सरकार मंगलवार को विधानसभा में विश्वासमत प्रस्ताव पर परास्त होने के बाद गिर गयी। येचुरी ने बुधवार को ट्वीट कर कहा, ‘‘गठबंधन भले ही तनाव पूर्ण स्थितियों से गुजर रहा हो, लेकिन कर्नाटक में खरीद फरोख्त और सत्ता का दुरुपयोग सभी ने देखा। शुरु से ही, जब भाजपा ने राज्य में इस सरकार के गठन को रोकने की कोशिश की थी, तब से लेकर अब तक, राजनीतिक अनैतिकता और धनबल का खुला प्रदर्शन हुआ।’’ उल्लेखनीय है कि कर्नाटक में सत्तारूढ़ गठबंधन में कांग्रेस के 13 और जद एस के तीन तथा दो निर्दलीय विधायकों के इस्तीफे के बाद कुमारस्वामी सरकार संकट में आ गयी थी। राज्य विधानसभा में कुमारस्वामी द्वारा पेश विश्वास मत प्रस्ताव पर लंबी बहस के बाद मंगलवार को हुये मतदान में सत्तापक्ष को हार का सामना करना पड़ा।