मुंबई । करंसी डेरिवेटिव्स में इस कारोबारी सप्ताह के दौरान कुल 1,60,121.05 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ है. सोमवार (5 अगस्त) को करंसी डेरिवेटिव्स सेगमेंट में सबसे ज्यादा 34,774.99 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ, जबकि शुक्रवार को 27,519.36 करोड़ रुपये का ही कारोबार हो पाया. गुरुवार को करंसी मार्केट में 33,206.34 करोड़ रुपये का टर्नओवर किया गया था.
करंसी डेरिवेटिव्स सेगमेंट में इस साल औसत दैनिक टर्नओवर 1,15,926.07 करोड़ रुपये रहा है, जबकि प्रिमियम टर्नओवर के रूप में शेयर बाजार के करंसी डेरिवेटिव्स सेगमेंट में 41,597.55 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ है. अगस्त महीने में औसत दैनिक टर्नओवर 31,598.25 करोड़ रुपये और औसत प्रिमियम टर्नओवर 13,166.77 करोड़ रुपये रहा है.
अगस्त महीने के केवल 7 ट्रेडिंग दिवस में 2,21,187.78 करोड़ रुपये का टर्नओवर हो चुका है. औसत दैनिक टर्नओवर 31,598.25 करोड़ रुपये रहा है. इसी तरह, जुलाई महीने के 23 ट्रेडिंग दिन के दौरान करंसी मार्केट में 6,29,035.58 करोड़ रुपये का टर्नओवर हुआ है. औसत दैनिक टर्नओवर के रूप में जुलाई महीने में केवल 27,349.37 करोड़ रुपये का ही कारोबार हुआ. जून महीने के 19 ट्रेडिंग दिवस में 5,83,042.79 करोड़ रुपये का टर्नओवर हुआ, तो वहीं औसत दैनिक टर्नओवर के रूप में 30,686.46 करोड़ रुपये का कारोबार किया गया.
करंसी डेरिवेटिव्स सेगमेंट में मई महीने के 22 ट्रेडिंग दिवस के दौरान 6,52,341.13 करोड़ रुपय़े का कारोबार हुआ, जबकि औसत दैनिक कारोबार के तहत 29,651.87 करोड़ रुपये का टर्नओवर किया गया. अप्रैल में केवल 18 दिन ही ट्रेडिंग हुई. इस दौरान 5,80,692.29 करोड़ रुपये का टर्नओवर किया गया, जबकि सबसे ज्यादा 32,260.68 करोड़ रुपये की औसत जैनिक कारोबार हुआ है.