नई दिल्ली । हाजिर बाजार की कमजोर मांग के बीच सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया जिससे वायदा कारोबार में मंगलवार को जस्ता की कीमत मामूली हानि के साथ 185.20 रुपये प्रति किग्रा रह गई। एनसीएक्स में जस्ता के अगस्त महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत पांच पैसे अथवा 0.03 प्रतिशत की तेजी के साथ 185.20 रुपये प्रति किग्रा रह गई जिसमें 4,116 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार सूत्रों ने कहा कि हाजिर बाजार में कमजोरी के रुख के अनुरूप,वायदा कारोबार में जस्ता कीमतों में नरमी आने से मुख्यत: इसकी वायदा कीमतों में हानि दर्ज हुई।