नई दिल्ली । हाजिर बाजार की कमजोर मांग से बुधवार को चांदी का वायदा भाव 0.55 प्रतिशत के नुकसान से 41,342 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी का सितंबर अनुबंध 228 रुपये या 0.55 प्रतिशत के नुकसान से 41,342 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया। इसमें 18,356 लॉट का कारोबार हुआ। इसी तरह चांदी का दिसंबर आपूर्ति वाला अनुबंध 95 रुपये या 0.22 प्रतिशत के नुकसान से 42,225 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया। इसमें 1,360 लॉट का कारोबार हुआ।