नई दिल्ली । ओयो होटल्स एंड होम्स ने अपने मेहमानों को बुकिंग कीमत पर 10,00,000 रुपये के कांप्लिमेंटरी बीमा कवर की घोषणा की है, जो देश भर की सभी ओयो संपत्तियों में दी जाएगी। ओयो ने एक बयान में कहा कि बीमा कवर को एको जनरल इंश्योरेंस की भागीदारी में लांच किया गया है।
बयान में कहा गया है, “कांप्लिमेंटरी बीमा पैकेज के तहत ओयो मेहमानों को 10,00,000 रुपये का बीमा प्रदान करेगी। इसमें दुर्घटना में मौत होने पर (10 रुपये का कवरेज), सामान खोने पर (10,000 रुपये का कवरेज), दुर्घटना होने पर इलाज के खर्च पर (25,000 रुपये तक का कवरेज) और ओपीडी ट्रीटमेंट जैसी अन्य सुविधाएं दी जाएंगी।”
ओयो ने कहा कि यह सुविधा ओयो होटल्स, ओयो होम, ओयो टाउनहाउस, कलेक्शन ओ, सिल्वरकी, कैपिटल ओ और पैलेट रिजार्ट्स में दी जाएगी। साथ ही ओयो एप, वेबसाइट, मोबाइल वेबसाइट, सीधे बुकिंग या वॉक इन बुकिंग समेत सभी तरह की बुकिंग पर यह सुविधा दी जाएगी।