ऑनलाइन बैंकिंग को और सुरक्षित बनाने के लिए सरकार कई कदम उठा रही है। वित्त मंत्रालय के निर्देश पर सभी बैंकिंग एप और सेवाओं को केंद्रीकृत ऑनसाइट साइबर सिक्योरिटी सेल से जोड़ा जा रहा है जिससे हैकिंग का डर नहीं रहेगा।
पिछले दिनों रिजर्व बैंक और सरकारी बैंकों के अधिकारियों की बैठक हुई जिसके बाद बैंकों ने साइबर रिस्क मैनेजमेंट को मजबूत करने की दिशा में कदम बढ़ाए हैं। इसके तहत बैंकिंग सेवाओं से जुड़े सॉफ्टवेयर और एप्लीकेशन बैंक के मुख्यालय में बने तकनीकी विभाग से जोड़े जाएंगे। साथ ही बैंक लेनदेन के लिए वन टाइम पासवर्ड यानी ओटीपी को और सख्त बनाने पर भी विचार कर रहे हैं।