फ्रैंकफर्ट, 31 जुलाई । जर्मनी ने डीजल इंजन के उत्सर्जन संबंधी धोखाधड़ी के मामले में फॉक्सवैगन की अनुषंगी ऑडी के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी रुपर्ट स्टैडलर को आरोपी बनाया है। जर्मनी के अभियोजक ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि डीजल इंजन के उत्सर्जन के मामले में ऑडी की भी भागीदारी होने के कारण यह कदम उठाया गया है। उन्होंने कहा कि फॉक्सवैगन, ऑडी और पॉर्श के 4,30,000 से अधिक वाहनों में उत्सर्जन छिपाने वाला उपकरण लगाए जाने के मामले में प्रोफेसर रुपर्ट स्टैडलर तथा तीन अन्य लोगों को धोखाधड़ी, गलत प्रमाणन तथा गैर-कानूनी विज्ञापन का आरोपी बनाया गया है।