नई दिल्ली । कृषि उपकरण बनाने वाली कंपनी एस्कॉर्ट्स एग्री मशीनरी के ट्रैक्टरों की बिक्री जुलाई महीने में 13.40 प्रतिशत गिरकर 4,860 इकाइयों पर आ गयी। कंपनी ने बृहस्पतिवार को एक बयान में यह जानकारी दी। कंपनी ने कहा कि उसने जुलाई 2018 में 5,610 ट्रैक्टरों की बिक्री की थी। इस दौरान कंपनी की घरेलू ट्रैक्टर बिक्री पिछले साल के 5,483 इकाइयों की तुलना में 17.80 प्रतिशत गिरकर 4,505 इकाइयों पर आ गयी। इस दौरान निर्यात पिछले साल की 127 इकाइयों से बढ़कर 355 इकाइयों पर पहुंच गया।