एशेज Asah 2019

लंदन । इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड बायें घुटने की चोट के कारण मौजूदा एशेज श्रृंखला में कोई भूमिका नहीं निभा पायेंगे। वुड ने अपने देश को पिछले महीने विश्व कप ट्राफी दिलाने में अहम भूमिका निभायी थी और उसी दौरान उन्हें यह चोट लगी थी। डरहम के इस तेज गेंदबाज ने 25.72 के औसत से 18 विकेट चटकाये थे। वुड को इंग्लैंड की एजबेस्टन में पहले टेस्ट के लिये टीम में नहीं चुना गया था। विश्व कप फाइनल में न्यूजीलैंड पर मिली जीत के दौरान उनकी पसली की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था जिससे उनका लार्ड्स और हेडिंग्ले में एशेज श्रृंखला के मैच में नहीं खेलना निश्चित था।

इंग्लैंड ने शुक्रवार को घोषणा की कि वुड घुटने की समस्या के अलावा टखने की चोट से जूझ रहे हैं। टीम के बयान के अनुसार कि इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड को विश्व कप के दौरान लगी चोट को ठीक कराने के लिये घुटने की सर्जरी करानी पड़ी। वह इसके लिये रिहैब जारी रखेंगे। इन चोटों के कारण वह सत्र के बचे हुए सत्र में क्रिकेट खेलने के उपलब्ध नहीं हो पायेंगे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *