नई दिल्ली । एमजी मोटर इंडिया ने जुलाई महीने में स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) हेक्टर की 1,508 इकाइयों की बिक्री की। कंपनी ने यह मॉडल 27 जून को बाजार में उतारा था लेकिन इसकी आपूर्ति जुलाई में शुरू हुई। कंपनी के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी गौरव गुप्ता ने कहा कि कंपनी वाहनों की समय पर आपूर्ति तथा निर्बाध सहायता मुहैया कराने पर ध्यान दे रही है। कंपनी ने इस मॉडल के लिये 28 हजार बुकिंग मिलने के बाद फिलहाल अल्पकालिक तौर पर बुकिंग बंद कर दी है। एमजी मोटर इंडिया ने कहा कि वह जल्दी ही बुकिंग पुन: शुरू करने तिथि की घोषणा करेगी।