नई दिल्ली । वाहन निर्माता कंपनी एफसीए इंडिया ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसके अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (एमडी) केविन फ्लिन ने तत्काल प्रभाव से ऑस्ट्रेलियाई कारोबार के प्रमुख का पद संभाल लिया है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि वह अभी एफसीए इंडिया का कामकाज भी देखते रहेंगे। कंपनी ने कहा कि भारतीय कारोबार के लिये उनके उत्तराधिकारी की घोषणा जल्दी ही की जाएगी।