वॉशिंगटन,अमेरिका के अटॉर्नी जनरल बिल बार ने यौन अपराधी एवं अमेरिकी फाइनेंसर जेफ्री एपस्टीन के जेल में आत्महत्या करने के बाद कैथलीन हॉक सॉयर को ‘फेडरल ब्यूरो ऑफ प्रिजन्स’ का नया प्रमुख नियुक्त किया है। उसके आत्महत्या करने के बाद जेलों की सुरक्षा और निगरानी पर सवाल खड़े हो गए थे। बार ने सोमवार को कहा कि वह कार्यवाहक निदेशक ह्यूग हॉविट्ज के स्थान पर कैथलीन हॉक सॉयर को ‘फेडरल ब्यूरो ऑफ प्रिजन्स’ की निदेशक नियुक्त करते हैं। हॉविट्ज पिछले 15 माह से इस पद पर थे। हॉक सॉयर वरिष्ठ जेल मनोविज्ञानी हैं और इससे पहले भी वह ब्यूरो के निदेशक पद कर सेवाएं दे चुकीं हैं। बार ने 1992 में उन्हें इस पद पर नियुक्त किया था और वह 2003 तक इस पद पर थीं। सॉयर की नियुक्ति ‘न्यूयॉर्क मेट्रोपॉलिटन करक्शनल सेंटर’ में एपस्टीन की आत्म्हत्या के नौवें दिन हुई है। जेल में बंद हाई-प्रोफाइल कैदी की आत्महत्या ने देश में जेलों की सुरक्षा और निगरानी पर प्रश्नचिह्न लगा दिए हैं। अमेरिका में इस बात पर सवाल खड़े हो रहे हैं कि जेल में बंद हाई-प्रोफाइल व्यक्ति ने आत्महत्या कैसे कर ली। एपस्टीन (66) कई किशोरियों के यौन शोषण और बलात्कार का आरोपी था। एपस्टीन ने खुद को निर्दोष बताया था। हालांकि जमानत के उसके अनुरोध को खारिज कर दिया गया था। वह जेल में मृत मिला था।