संवाददाता, स्पेस प्रहरी
अनूपशहर — शनिवार को दुर्गा प्रसाद बलजीत सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय में भारत सरकार के पुनीत सागर अभियान के तहत जलाशयों में बढ़ते प्रदूषण के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो0 जीके सिंह के निर्देशन में दुर्गा प्रसाद बलजीत सिंह महाविद्यालय एलडीएवी इंटर कॉलेज जेपी विद्या मंदिर परदादा परदादी कन्या इंटर कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स ने रैली निकाली। रैली का शुभारंभ प्रो0 पीके त्यागी ने हरी झंडी दिखाकर किया। रैली के दौरान एनसीसी अधिकारी योजुवेंद्र कुमार धर्मेंद्र कुमार ममता रानी आशा चौधरी आलोक कुमार सोहन आर्य अखंड प्रताप सिंह भूपेंद्र सिंह चेतन चौधरी आदि उपस्थित रहे।