नई दिल्ली, 30 जुलाई । इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने लोकसभा में पारित राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) विधेयक के विरोध में बुधवार को 24 घंटे के हड़ताल का आह्वान किया है। आईएमए ने विधेयक की समीक्षा के बाद इसे अलोकतांत्रिक बताते हुए डॉक्टरों से कल सुबह छह बजे से 24 घंटे के हड़ताल का आह्वान किया है। आईएमए के मुताबिक हड़ताल के दौरान के लिए गैर-जरूरी सेवाएं स्थगित रहेगी, हालांकि आपात कालीन, कैजुअल्टी, आईसीयू और आकस्मिक सेवाएं सामान्य रूप से जारी रहेगी।आईएमए की आधिकारिक बयान में कहा गया कि सभी प्रदेश एवं स्थानीय शाखाओं में प्रदर्शन और भूख हड़ताल भी किये जायेंगे। मेडिकल छात्रों को कक्षाओं का बहिष्कार करने और डॉक्टरों के साथ एकजुटता बनाये रखने का अनुरोध किया गया है।