सिडनी । इंग्लैंड में आयोजित टेस्ट सीरीज के शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ी राहत मिली है क्योंकि टीम के प्रमुख बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा पूरी तरह फिट हो चुके हैं। ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर ने ख्वाजा के एजबेस्टन में होने वाले पहले टेस्ट मैच में शामिल होने की पुष्टि की है। कोच लैंगर ने कहा, “उस्मान ख्वाजा निश्चित तौर (टीम में) रहेगा, वो फिट है और खेलने के लिए तैयार है, वो अच्छा खेल रहा है। वो हमारा अनुभवी खिलाड़ी है, जिसका टेस्ट में करीबन 40 का औसत है। उसका हैमस्ट्रिंग ठीक है, वो अच्छे से दौड़ पा रहा है, उसने सारे फिटनेस टेस्ट पास कर लिए हैं और खेलने को तैयार हैं। वो तीन नंबर पर बल्लेबाजी करेगा।”
ख्वाजा के अलावा तेज गेंदबाज जेम्स पैटिंसन जिन्होंने हाल ही में स्पाइनल सर्जरी करवाई थी, वो भी पूरी तरह से फिट हैं। लैंगर ने शेफील्ड शील्ड और काउंटी क्रिकेट में पैटिंसन के हालिया फॉर्म की तारीफ की। ऑस्ट्रेलियाई कोच ने कहा, “वो एक बहुत, बहुत अच्छा गेंदबाज है। मुझे यकीन है कि पेनी (कप्तान टिम पेन) उसका इस्तेमाल करने का कोई ना कोई तरीका ढूंढ लेगा, उसे वापस देखकर काफी अच्छा लग रहा है। उसकी कहानी शानदार है ना, एक युवा गेंदबाज के तौर पर वो जिस जगह पर था वहां से वापसी करना, फिर पीठ की सर्जरी और फिर इस टेस्ट मैच के लिए टीम में चुना जाना ये अच्छी कहानी है।”