नई दिल्ली । दिग्गज आईटी कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 8.2 प्रतिशत गिरकर 2,230 करोड़ रुपये रह गया। भारतीय लेखा मानकों के अनुसार, इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 2,431 करोड़ रुपये था। कंपनी ने बयान में कहा कि 2019-20 की पहली तिमाही में एचसीएल टेक की परिचालन से आय 18.3 प्रतिशत बढ़कर 16,427 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले की इसी तिमाही में उसकी आय 13,878 करोड़ रुपये थी। कंपनी को स्थिर मुद्रा गणना के लिहाज से 2019-20 में आय में 14-16 प्रतिशत की वृद्धि की उम्मीद है। एचसीएल टेक के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सी विजय कुमार ने कहा कि तिमाही आय में 4.2 प्रतिशत की वृद्धि के साथ कंपनी ने इस वित्त वर्ष में मजबूत शुरुआत की है। डॉलर के आधार पर, कंपनी का शुद्ध लाभ जून 2019 तिमाही में 10.1 प्रतिशत गिरकर 31.97 करोड़ डॉलर रहा जबकि आय 15 प्रतिशत बढ़कर 2.36 अरब डॉलर रही। एचसीएल टेक के निदेशक मंडल ने 2 रुपये प्रति शेयर का लाभांश देने की घोषणा की है।