मुंबई, कई बार ऐसा होता है कि कोई फिल्म जो काफी चर्चा में रहती है, लेकिन वह बॉक्स ऑफिस पर उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाती। ऐसा ही कुछ हुआ करण जौहर की फिल्म कलंक के साथ। उनकी मल्टी स्टारर फिल्म दर्शकों को इम्प्रेस करने में कामयाब नहीं हो सकी। फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा ने सत्या चौधरी का रोल निभाया था। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपनी असफलता को डील करने के तरीके के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि वह असफलता पर परेशान नहीं होतीं और एक हिट या एक फ्लॉप से किसी का भविष्य तय नहीं होता। बॉक्स ऑफिस के रिजल्ट के बाद भी उनका काम नहीं रुका। इस वक्त उनके पास कई फिल्में है। इसलिए एक हिट या फ्लॉप से फर्क नहीं पड़ता। बॉक्स ऑफिस रिजल्ट किसी के हाथ में नहीं होता।फिलहाल सोनाक्षी इस वक्त अपनी अपकमिंग फिल्म खानदानी शफाखाना के प्रमोशन में बिजी हैं। इसमें वह सेक्सॉलजिस्ट बनी हैं। फिल्म में वरुण शर्मा, बादशाह, अन्नू कपूर और कुलभूषण खरबंदा भी हैं। फिल्म को शिल्पी दासगुप्ता ने डायरेक्ट किया है और यह 2 अगस्त को रिलीज होगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *