वाशिंगटन, 31 जुलाई । अमेरिका ने मंगलवार को तमाम देशों से कहा कि वे एकदलीय व्यवस्था वाले देशों से 5जी प्रौद्योगिकी खरीदने के दीर्घकालिक दुष्प्रभावों पर गौर करें। अमेरिका सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ऐसे देश जो लोगों के जीवन में एकदलीय व्यवस्था का दखल देते हों, उनसे 5जी प्रौद्योगिकी खरीदने के दीर्घकालिक दुष्परिणामों पर गौर किया जाना चाहिये। उन्होंने कहा, ‘‘हमें लगता है कि लोगों के जीवन, अर्थव्यवस्था तथा संस्कृति आदि में राज्य के दखल के एकदलीय दृष्टिकोण को बढ़ावा देने वाले देशों से 5जी प्रौद्योगिकी खरीदने के दीर्घकालिक दुष्परिणामों पर गौर करना सभी देशों के लिये बेहद जरूरी है।’’ अधिकारी ने चीन की कंपनी हुवावेई से 5जी प्रौद्योगिकी खरीदने पर विचार कर रहे देशों के लिये संदेश के बारे में पूछे जाने पर यह टिप्पणी की। ट्रंप सरकार सुरक्षा का हवाला देकर भारत समेत विभिन्न देशों से हुवावेई से प्रौद्योगिकी नहीं खरीदने की अपील कर रही है।