नई दिल्ली, 30 जुलाई। राजधानी दिल्ली में कई महिला अधिकार संगठनों ने उन्नाव बलात्कार पीड़िता के लिए न्याय की मांग को लेकर मंगलवार को उत्तर प्रदेश भवन के बाहर प्रदर्शन किया और मामले से निपटने में राज्य सरकार की ढिलाई की निंदा की। मामला 2017 में उत्तर प्रदेश के उन्नाव में भाजपा विधायक कुलदीप सेंगर के घर पर एक नाबालिग लड़की से कथित बलात्कार से संबंधित है।
अपने परिवार के साथ जा रही 19 वर्षीय पीड़िता की कार को रविवार को रायबरेली जिले में एक ट्रक के टक्कर मारने की घटना की पृष्ठभूमि में यह प्रदर्शन हो रहा है। घटना में पीड़िता गंभीर रूप से घायल हो गई है। प्रदर्शनकारियों ने मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की और उन्नाव बलात्कार पीड़िता को न्याय दें के नारे लिखी तख्तियां लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। कुलदीप सिंह सेंगर को भाजपा से निकाले जाने की अपील करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता एनी राजा ने कहा कि उन्नाव बलात्कार पीड़िता के साथ क्या हुआ, इससे हर कोई वाकिफ है और यह योगी सरकार के समर्थन के बगैर नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा कि न्याय की प्रक्रिया तभी शुरू होगी जब पार्टी आरोपी विधायक को बाहर निकालेगी। प्रदर्शनकारियों ने इस संबंध में उत्तर प्रदेश भवन के प्रतिनिधि को एक ज्ञापन भी सौंपा।