chitambaram

नई दिल्ली,। आईएनएक्स मीडिया घोटाले से संबंधित भ्रष्टाचार और धनशोधन मामलों में दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा अपनी अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दिए जाने के बाद कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने मंगलवार को वरिष्ठ अधिवक्ताओं कपिल सिब्बल, अभिषेक मनु सिंघवी और सलमान खुर्शीद के साथ मशविरा किया। उच्चतम न्यायालय के अधिकारी ने सिब्बल को चिदंबरम की याचिका रजिस्ट्रार (न्यायिक) के समक्ष रखने को कहा जो इसे प्रधान न्यायाधीश के समक्ष रखने के बारे में फैसला करेंगे। सिब्बल ने रजिस्ट्रार (न्यायिक) सूर्य प्रताप सिंह से मुलाकात की और उन्हें स्थिति बताई। वरिष्ठ वकील ने पीटीआई भाषा को बताया कि न्यायालय के रजिस्ट्रार (न्यायिक) ने कहा है कि वह उन्हें चिदंबरम की याचिका पर आगे की कार्रवाई के बारे में सूचित करेंगे। वकीलों की एक टीम के साथ सिब्बल उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में अपील का उल्लेख करने की संभावना तलाश रहे हैं। यह विचार विमर्श उच्चतम न्यायालय में हो रहा है। उल्लेखनीय है कि उच्च न्यायालय ने उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाने के लिए चिदंबरम को गिरफ्तारी से अंतरिम राहत प्रदान करने से मना कर दिया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *