तेहरान, 28 जुलाई । ईरान ने शनिवार को यूरोपीय नेतृत्व वाले नौसेना मिशन के ब्रिटिश प्रस्ताव पर निशाना साधते हुए उसे ‘‘उकसावे’’ भरा कदम करार दिया। समाचार एजेंसी ‘आईएसएनए’ ने सरकारी प्रवक्ता अली रबीई के हवाले से कहा, ‘‘ हमने सुना है कि वह अरब की खाड़ी में यूरोपीय बल भेजने वाले हैं, जो कि एक प्रतिकूल संदेश है, उकसावे भरा है और तनाव को बढ़ाएगा।’’ ब्रिटेन ने सोमवार को कहा था कि वह 19 जुलाई को ईरान द्वारा उसके तेल टैंकर को कब्जे में लेने के जवाब में यूरोपीय नेतृत्व वाले एक बल को खाड़ी भेजने पर विचार कर रहा है।