तेहरान । ईरान ने शनिवार को नयी हवाई रक्षा प्रणाली पेश की जिसके बारे में उसका कहना है कि वह 400 किलोमीटर दूर से भी मिसाइलों और ड्रोनों का पता लगाने में सक्षम है। अर्द्ध-सरकारी समाचार एजेंसी आईएसएनए ने खबर दी है कि ‘फलक’ आयातित रडार ‘गम्मा’ का स्वदेशी उन्नत संस्करण है। ‘गम्मा’ नाम से मालूम चलता है कि यह रूसी में बनी हवाई रक्षा प्रणाली है। एजेंसी ने यह भी खबर दी है कि यह प्रणाली (गम्मा) पाबंदियों, पुर्जों के अभाव और मरम्मत करने में विदेशी इंजीनियरों की अक्षमता की वजह से काम नहीं कर रही थी। नयी हवाई रक्षा प्रणाली को ऐसे समय में पेश किया है जब ईरान और अमेरिका के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। समाचार एजेंसी ने सेना के हवाई रक्षा बल के प्रमुख ब्रिगेडियर जनरल अली रज़ा सबाही-फरद के हवाले से बताया कि ईरान का यह रडार 400 किलीमटर तक सभी तरह की क्रूज मिसाइलों, स्टेल्थ विमानों, ड्रॉन प्रणालियों और बैलेस्टिक मिसाइलों की पहचान करने और उनका पता लगाने में समक्ष है। समाचार एजेंसी के मुताबिक, ‘फलक’ ईरान के हवाई रक्षा प्रणाली के नेटवर्क को जोड़ने तथा रूस से खरीदे गए एस-300 मिसाइल रक्षा प्रणाली की कवरेज को पूरा करने की भी क्षमता रखता है।