तेहरान, 04 अगस्त । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलने का न्योता ठुकराने के बाद अमेरिका ने ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद जरीफ पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। ईरान के अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।‘दि न्यूयॉर्कर’ मैगजीन ने शुक्रवार को अपनी एक खबर में बताया था कि सीनेटर रैंड पॉल ने 15 जुलाई को अमेरिका में जरीफ से मुलाकात की थी और उन्हें ट्रंप से मिलने के लिए व्हाइट हाउस जाने का न्योता दिया था।ईरान के अधिकारियों ने रविवार को इस खबर की पुष्टि की और ट्रंप प्रशासन के इस दावे को खारिज किया कि वह ईरान के साथ वार्ता चाह रहा है। उन्होंने अपने शीर्ष राजनयिक पर प्रतिबंध लगाने को लेकर भी ट्रंप प्रशासन की कड़ी आलोचना की। ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अली रबीई ने कहा, ‘‘एक तरफ सरकार लगातार वार्ता के पक्ष में होने का दावा करती है और बाद में विदेश मंत्री पर प्रतिबंध लगाती है…यह हास्यास्पद नहीं है तो क्या है?’’ सरकारी टीवी पर प्रसारित बयान में अली ने कहा, ‘‘एक सीनेटर से मुलाकात में उन्हें (जरीफ को) मिलने का न्योता दिया जाता है और फिर उन पर प्रतिबंध लगा दिया जाता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारा मानना है कि यह प्रतिबंध दिखाते हैं कि व्हाइट हाउस के कुछ नेताओं ने मामले को कुछ हद तक निजी मुद्दा बना लिया है।’’ उन्होंने कहा कि ऐसा बर्ताव ‘‘बचकाना’’ है। बुधवार को अमेरिका ने जरीफ के खिलाफ प्रतिबंध लगा दिया था। ईरान की सुप्रीम नेशनल सिक्युरिटी काउंसिल के सचिव रियर एडमिरल अली शामखानी ने कहा कि न्योता और फिर प्रतिबंध अमेरिकी कूटनीति के नाकाम होने जैसा है।