तेहरान । ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामनेई ने सभी मुस्लिमों से ट्रंप प्रशासन की पश्चिम एशिया शांति योजना का विरोध करने में फलस्तीनी लोगों का समर्थन करने का आह्वान किया है। इस शांति योजना को ‘सदी का समझौता’ बताया जाता है।खामनेई ने शनिवार को इस्लामी हज यात्रा को उद्धत करते हुए कहा कि प्रस्तावित अमेरिकी योजना एक ‘‘चाल’’ है जो निश्चित रूप से विनाशकारी है। उन्होंने अमेरिकी योजना को अवरुद्ध करने के प्रयासों में ‘‘सक्रिय भागीदारी’’ का भी आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यह योजना फलस्तीनियों के लिए संदेह की बात भी है क्योंकि वे उन नीतियों के कारण हैं जिनका इज़राइल की तरफ झुकाव हैं। सऊदी अरब में इस साल की हज यात्रा के दौरान फारस की खाड़ी के निकट अमेरिका और ईरान के बीच तनाव बढ़ गया है।