संयुक्त राष्ट्र,। अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने कहा कि कच्चा तेल ले जा रहे ईरानी टैंकर को छूने, समर्थन करने या अनुमति देने वाले सभी लोग अमेरिकी प्रतिबंधों के घेरे में आएंगे। उन्होंने मंगलवार को पत्रकारों से कहा कि अगर जिब्राल्टर से रविवार को रवाना हुए ईरानी सुपरटैंकर ने फिर सीरिया का रुख किया तो, ‘‘ हम हर उस कार्रवाई को अंजाम देंगे, जो उन प्रतिबंधों की रक्षा के लिए सुसंगत हैं। ” पोम्पिओ ने कहा कि अमेरिका नहीं चाहता कि कच्चा तेल सीरिया जाए क्योंकि वह ‘‘अनगिनत अमेरिकियों तथा विश्वभर के लोगों की हत्या करने वाला कुद्स फोर्स उसे उतारेगा, बेचेगा औरइस्तेमाल करेगा।’’ उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि इस तर्क को ‘‘पूरी दुनिया मानती है।’’
ईरानी टैंकर की मदद करने वाले सभी अमेरिकी प्रतिबंधों के घेरे में आएंगे
Byदैनिक स्पेस प्रहरी (SPN)
Aug 22, 2019