imran khan

इस्लामाबाद, 04 अगस्त । पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने रविवार को क्षेत्रीय गतिविधियों के मद्देनजर राष्ट्रीय सुरक्षा पर चर्चा के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (एनएससी) की बैठक की। सूचना एवं प्रसारण के मामले में प्रधानमंत्री की विशेष सहायक डॉ.फिरदौस आशिक अवान ने रविवार को कई ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के राजनीतिक नेतृत्व को एक ही मंच पर आकर ‘एकता एवं एकजुटता का संदेश’ देना चाहिए। इस बीच, विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने रविवार को इस्लामिक सहयोग संगठन के महासचिव डॉ.युसूफ अहमद अल-उसेमीन से कश्मीर मुद्दे पर संज्ञान लेने का अनुरोध किया है। यह जानकारी रेडियो पाकिस्तान ने अपनी रिपोर्ट में दी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *