मेरठ। थाना कोतवाली क्षेत्र के इंदिरा चौक पर एक मोबाइल की दुकान को रात के समय बदमाशों ने निशाना बनाते हुए लाखों रुपये कीमत के मोबाइल फोन व अन्य सामान चुरा लिया। कैमरे तोड़ने के बावजूद घटना को अंजाम देने वाले बदमाश सीसीटीवी में कैद हो गए। पुलिस ने फुटेज कब्जे में लेकर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। कोतवाली क्षेत्र के इंदिरा चौक पर गुल मोहम्मद की टी टॉक नाम से मोबाइल फोन की दुकान है। गुल मोहम्मद के मुताबिक रात के समय अज्ञात बदमाशों ने पीछे के रास्ते से छत में कुंबल कर दुकान में प्रवेश किया। और वहां से लाखों रुपये कीमत के मोबाइल फोन कब्जे में ले लिए। यही नहीं, बदमाशों ने दुकान से अन्य कीमती सामान भी चुरा लिया। सुबह होने पर घटना का पता चला तो दुकानदार के होश उड़ गए। तत्काल इस घटना के संबंध में पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया कि दुकान का सब सामान अस्त व्यस्त था। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे भी बदमाशों ने तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिए। लेकिन फिर भी बदमाश कैमरे में कैद हो गए। पुलिस ने डीवीडी कब्जे में ली है ताकि बदमाशों को पहचाना जा सके। घटना की रिपोर्ट गुल अहमद ने दर्ज कराई है।