indoneshiya

जकार्ता, 04 अगस्त । इंडोनेशिया के जावा द्वीप में आए शक्तिशाली भूकंप के कारण पांच लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। इस भूकंप के बाद कुछ देर के लिए सुनामी की चेतावनी भी दी गई। इंडोनेशिया की राष्ट्रीय आपदा एजेंसी के एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार शाम को 6.9 तीव्रता का भूकंप आया।  उन्होंने 10 फुट तक ऊंची लहरों के साथ सुनामी आने की चेतावनी दी थी, लेकिन कुछ समय बाद चेतावनी वापस ले ली गई। एजेंसी के प्रवक्ता अगुस विबोवो ने शनिवार को बताया कि जोरदार भूकंप के दौरान तीन लोगों की दिल का दौरा पड़ने के कारण मौत हो गई। एक व्यक्ति भूकंप के दौरान अपने घर से बाहर की ओर भागते समय गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई। अत्याधिक घबराहट होने के कारण एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि इस दौरान चार अन्य लोग घायल हो गए। भूकंप के कारण 200 से अधिक इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं और 13 मकान नष्ट हो गए।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *