जावेद हबीब अवार्ड से उर्दू के 18 टोप्पर्स को और हाजी रौनक अली अवार्ड से सीबीएसई बोर्ड,UP बोर्ड और मदरसा बोर्ड के 18 टोप्पर्स को किया सम्मानित;

Reported by: मुर्तज़ा सोलंकी, Updated: 9 सितम्बर, 2018 06:23 PM

बुलंदशहर-UP, आल इंडिया मुस्लिम युथ कन्वेंशन ने आज मुस्लिम गर्ल्स डिग्री कॉलेज में एक प्रोग्राम का आयोजन किया जिसमे सीबीएसई बोर्ड,UP बोर्ड और मदरसा बोर्ड के 36 विद्धियर्थियो को जिन्होंने टॉप किया है अवार्ड से सम्मानित किया. इस तरह के प्रोग्रामो से बच्चो को प्रोत्साहन मिलता है. ये इस संस्था की एक अच्छी पहल है. हम सभी को इस तरह से विद्यार्थियो को प्रोहत्साहित करना चाहिए जिससे की वो और अच्छा कर सकें. आज समाज में ऐसे ही कुछ पहल की ज़रूरत है जिससे की शिक्षा का स्तर बढ़ सके.
प्रो. ज़ुबैदा हबीब चीफ गेस्ट रही और प्रो.साद हबीब, प्रो.बशीर अली खान, वामिक ऍफ़. रेहमान, फिरदोस जहाँ बेगम, कारी तल्हा क़ासमी, डॉ. ज़हीर ( आल इंडिया जर्नल सेक्रेटरी- AIMYC), डॉ. हसरत अली चौहान( जिला अध्यक्ष –बुलंदशहर- AIMYC), सुहैब खान- जर्नल सेक्रेटरी- AIMYC), रशीद अली – मैनेजर-मुस्लिम इण्टर कॉलेज), अज़मत अली खान,मसरूर अली खान आदि ने हिस्सा लिया और अपने विचार रखे.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *