मुंबई । बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट का जल्द ही पहला म्यूजिक वीडियो आने वाला है. इस म्यूजिक वीडियो का नाम ‘प्राडा’ है, जिसका फर्स्ट लुक पोस्टर भी जारी कर दिया गया है. आलिया ने अपने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी. आलिया ने इंस्टाग्राम एकाउंट पर म्यूजिक वीडियो के पोस्टर को रिलीज किया है. आलिया ने लिखा कि ‘मेरा पहला म्यूजिक वीडियो जल्द आ रहा है!
अब यह पोस्टर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया है. यह संगीत वीडियो बॉस्को मार्टिस द्वारा निर्देशित है. 5 मार्च 1993 को जन्मीं आलिया ने वर्ष 2012 में करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था. आलिया एक बेहतरीन एक्ट्रेस ही नहीं बल्कि एक अच्छी सिंगर भी हैं. कई फिल्मों में वो अपनी सिंगिंग का जौहर भी दिखा चुकी हैं. म्यूजिक वीडियो में दूरबीन और श्रेया शर्मा भी नजर आएंगी. आलिया ने उड़ता पंजाब फिल्म में ‘इक्क कुड़ी’ और फिल्म ‘हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया’ में ‘समझावां’ गाने के लिए अपनी आवाज दी थी. आलिया भट्ट रणबीर कपूर के साथ फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में नजर आने वाली हैं. फिल्म ‘सड़क 2’ की शूटिंग के लिए ऊटी जाने से पहले आलिया भट्ट ने म्यूजिक वीडियो के लिए शूट किया था. फिल्म निर्माता महेश भट्ट और सोनी राजदान की बेटी आलिया ने फिल्म ‘संघर्ष’ में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया था. आलिया अपनी मां और बहन शाहीन के बेहद करीब है. आलिया ने अपनी मां सोनी राजदान के एक साथ फिल्म ‘राजी’ में काम कर चुकी है. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी.